FeaturedJamshedpurJharkhandRanchi

1 अक्टूबर से 1 लाख नए असंगठित क्षेत्र के कामगारों की सदस्यता बनाना लक्ष्य : शैलेश पांडेय

जमशेदपुर। विगत दिनों मजदूर महासम्मेलन में शामिल होने आए यूथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा ने यूथ इंटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय से झारखंड में इंटक के लिए जोरदार तरीके से सदस्यता बढाने की बात कही थी एवं इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी के हाथ को मजबूत करते हुए उनके संदेश को वंचित मजदूरों तक पहुंचाने की बात कही। इसी संदर्भ में शैलेश पांडेय द्वारा आवासीय कार्यालय में बैठक बुलाई गई जहाँ शैलेश पांडेय ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को संगठित करने एवं उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए उन्हें इंटक की सदस्यता दिलाना आवश्यक है। शैलेश ने बताया कि 1 अक्टूबर से उनकी टीम द्वारा 1 मार्च तक इंटक को 1 लाख नए सद्स्य देने का लक्ष्य से जोरदार तरीके से प्रदेश भर में युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से अवधेश सिंह, आशुतोष सिंह, अंजन राय, गोपाल वर्मा, अजित लोहार, मुन्ना तिवारी, महेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button