FeaturedJamshedpurJharkhandNational

1 मई मजदूर दिवस पर इंटक की ओर दी निकाली जाएगी विशाल रैली हजारों मजदूर होंगे शामिल

जमशेदपुर। गोलमुरी स्थित टिनप्लेट यूनियन कार्यालय में प्रदेश इंटक अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय द्वारा संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमुख सिंह तोते के अलावा कई यूनियन के नेता मौजूद थे, जहां 1 मई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई। इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि मजदूर दिवस के दिन को खास बनाने के लिए इंटक के द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है यह रैली आदित्यपुर पुल के समीप से स्टार्ट होकर बिष्टुपुर, साकची, गोलमुरी होते हुए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय पहुंचकर समाप्त होगी। वही इस रैली में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन, टाटा वर्कर्स यूनियन, के अलावा कई यूनियन एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूर शामिल होंगे इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि मजदूरों के शहर मैं विभिन्न संगठन के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, वहीं मजदूर दिवस के दिन इंटक के द्वारा रैली निकालकर मजदूरों के आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button