FeaturedJamshedpur

07 प्रखण्डों के 08 पंचायतों में आयोजित हुआ “आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम, चार दिनों में अब तक प्राप्त हुए 7595 आवेदन, 2888 का किया गया निष्पादन

जमशेदपुर। राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में दिनांक 16.11.2021 से 28.12.2021 तक की अवधि में पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में “आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 7 प्रखण्डों के 8 पंचायत- धालभूमगढ़ प्रखंड के जुगिशोल, मुसाबनी में बेनाशोल, घाटशिला के भादुवा, जमशेदपुर सदर बेलाजुड़ी, पोटका में पोड़ाडीह, चाकुलिया के बर्डीकानपुर एवं कलापाथर तथा पटमदा के लावा पंचायत में शिविर का आयोजन कर सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई साथ ही विभिन्न योजनाओं से जुड़े आवेदन प्राप्त किए गए । चार दिनों के शिविर में अब तक कुल 7585 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 2888 निष्पादित किये गए, 4624 जांच के क्रम में लंबित तथा 83 आवेदन रिजेक्ट किये गए। शिविर के माध्यम से नया किसान क्रेडिट कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण, लगान रसीद निर्गत, नरेगा नया जॉब कार्ड, नरेगा नये कार्य आवंटन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मनरेगा अन्तर्गत नई योजनाओं की स्वीकृति, नया राशन कार्ड, राशन कार्ड में सुधार, म्युटेशन, पेंशन शिकायतें, जाति व आय प्रमाण पत्र, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना, कंबल वितरण, 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत जनोपयोगी योजनाओं की स्वीकृति देकर लाभुकों को लाभ पहुंचाया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button