FeaturedJamshedpurNationalUttar pradesh
04 दिंसबर को लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण
नेहा तिवारी
प्रयागराज- साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 04 दिसंबर को लगने जा रहा है। भारत मे सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) नही दिखाई देगा, जिस वजह से सूतक काल मान्य नही होगा। ये ग्रहण अंटार्कटिका,दक्षिण ,अफ्रीका,आँस्टेलिया और दाक्षीण अमेरिका मे दिखाई देगा। सूर्य ग्रहण का बहुत अधिक धार्मिक और ज्योतिष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओ के अनुसार ग्रहण को अशुभ घटना के रुप मे देखा जाता है। इस दौरान शुभ कार्यो की मनाही होती है।ग्रहण के समय मंदिर के कपाटो को बंद कर दिया जाता है । सूर्य ग्रहण के समय कुछ बातो का विशेष ध्यान रखा जाता है। ग्रहण के समय घर मे कोई भी कार्य नही करना चाहिए।