जमशेदपुर। पटमदा प्रखंड के काशमार पंचायत में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री फुलो झानो आशीर्वाद योजना से लाभान्वित माधुरी सहिस अब बकरी पालन करेंगी । उन्होने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मजबूरी में हड़िया-दारू बेचना शुरू किया था लेकिन इससे यह एहसास जरूर हुआ कि परिवार और समाज में खराब प्रभाव पड़ता है । माधुरी सहिस को मुख्यंमत्री फुलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत 10 हजार रुपये का ब्याजमुक्त लोन दिया गया । उन्होने आश्वस्त किया कि वे अब हड़िया दारू नहीं बेचेंगी बल्कि बकरी पालन कर ही अपने परिवार का भरण पोषण करेंगी । माधुरी सहिस ने हड़िया दारू बेचने के कार्य से जुड़ी महिलाओं से अपील करते हुए कहा है कि इस कार्य को छोड़ मुख्यमंत्री फुलो झानो आशीर्वाद योजना का लाभ लेते हुए स्वरोजगार के दूसरे साधनों से जुड़ें।
Related Articles
कांग्रेस ने किया जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान मार्च
January 22, 2025
टॉउन क्लब को पराजित कर एम० सी० सी० क्वार्टर फाईनल में
January 22, 2025
विधायक निरल पूर्ति एवं उपायुक्त ने तोरलो डैम का किया निरीक्षण
January 22, 2025