FeaturedJamshedpurJharkhand

ह्यूमन वेल्फेयर और यंग इंडिया के द्वारा सड़क सुरक्षा रैली आज़ाद नगर थाना से निकाली गई

जमशेदपुर। यंग इंडियंस और ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से मानगो में सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई, यह रैली आज़ाद नगर थाना से होकर ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित एम ओ एकेडमी स्कूल पहुंची जहां स्कूल के प्रागंण में बच्चो को रोड सेफ्टी के बारे में बताया गया कि किस प्रकार रोड सेफ्टी का पालन नहीं करने से हम दुर्घटना का शिकार होते है इसके बाद सभी स्कूली और मदरसों के बच्चे लोगो को जागरूक करते हुए रैली के रूप में ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित सहेली टेलर तक गए।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पे जमशेदपुर ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार सिंह, मानगो यातायात थाना प्रभारी बंधन भगत, आजाद नगर थाना प्रभारी श्री राकेश कुमार सिंह एवं ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट और यंग इंडियन्स हम बिल्डिंग भारत, कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के सभी सदस्य मौजूद थे।

मौके पर मौजूद ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि कानून बनाने से और जुर्माना लगाने से केवल दुर्घटनाओं का समाधान नहीं है इन समस्याओं को रोकने के लिए सामाजिक संगठनों और लोगों को आगे आना होगा उन्हें अपने आदतों में बदलाव करना होगा

आज के इस रोड सेफ्टी अवार्नेस प्रोग्राम को सफल बनाने में संस्था यंग इंडियंस, ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट, मदर्स होम, कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल, विवेकानंद इंटरनेशनल हाई स्कूल, मदरसा जियाया दारूल किरात, एम.ओ एकेडमी हाई स्कूल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पिछले महीने से चला रहे इस अभियान, यंग इंडिया रोड सेफ्टी के उपाध्यक्ष आकाश आनंद सिंह, यंग इंडिया रोड सेफ्टी वॉरियर सुनील परीकित और उपाध्यक्ष कौशिक मोदी भी शामिल हुए।

इस सड़क सुरक्षा अभियान को कामयाब बनाने में आज़ाद नगर थाना के एसआई साबिर अली, ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी साइड आसिफ अख्तर, आज़ाद नगर थाना शांति समिति के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान, अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, सिद्दीकी अली, शाहिद परवेज, ताहिर हुसैन, सोहेल अख्तर अंसारी, आफताब आलम, मुमताज शरीक, रिजवान औरंगाबादी, मासूम खान, अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के मकबूल आलम, रिजवान अहमद, का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button