FeaturedJamshedpurJharkhand

ह्यूमन वेलफेयर ने विकलांग को दिया ट्राई रिक्शा

जमशेदपुर। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन जकीरनगर चौक में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नूरानी मस्जिद के पेश इमाम रियाजउद्दीन एवं हाजी अयूब अली के हाथों बचपन से पोलियो ग्रसित विकलांग मोहम्मद इम्तियाज को ह्यूमन वेलफेयर की ओर से एक ट्राई रिक्शा दिया गया।नूरानी मस्जिद के इमाम ने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा किए गए कार्यों की काफी सराहना की और ऐसे कार्यों को बढ़ावा देने की भी बात कही।इस कार्यक्रम में खास तौर से ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान,जकिरनगर इमामबाड़ा के सरपस्त,मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी,अशरफ हुसैन,शाहिद परवेज,ताहिर हुसैन,मासूम खान,समाज सेवी जहांगीर,मोहम्मद फिरोज आलम,मोहम्मद जावेद,इकबाल खास तौर से उपस्थित थे।ह्यूमन वेलफेयर द्वारा नया रिक्शा पा कर मोहम्मद इम्तियाज बहुत ही खुश हुए और उन्होंने ट्रस्ट का बहुत धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button