ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने 500 जरूरतमंद लोगों को एमजीएम में करवाया भोजन
जमशेदपुर। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अभिभावक इंजीनियर इलियास खान के द्वारा एमजीएम अस्पताल में दिसंबर माह में हो रहे भोजन वितरण समारोह में 500 जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने भोजन वितरण जो की एमजीएम अस्पताल में होता आ रहा है उसमे में रह रहे मरीज के अभिभावक, रिश्तेदार और अटेंडर के बीच ब्रेड, केला, सेब ,फ्रूट केक और बच्चों को चॉकलेट का वितरण अपने हाथों से किया।मुख्य अतिथि संजीव भारद्वाज ने संस्था के काफी प्रसंशा की और इस तरह के कामों के सोच को सलाम किया और ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट जैसी संस्था जो के जरूरतमंदों के लिए राहत का कार्य करते रही है।संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों में खाना खिलाना और मरीजों में दवा की जरूरत को पूरा करना और असहाय लोगों की सहायता की मुख्य अतिथि ने काफी सराहना की और कहा के संस्था के ऐसे कामों को बढ़ावा देना बहुत ही पुण्य का काम है और उन्होंने संस्था के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर,अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी,सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान,पॉलीटेक्निक कॉलेज के सैयद आसिफ अख्तर,मोइनुद्दीन अंसारी,हाजी अयूब अली और अमर नाथ की इस तरह के कामों में जुड़े रहने की भी काफी सराहना की।