FeaturedJamshedpurJharkhandNational

होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी को लेकर सरदार शैलेंद्र सिंह ने नगर परिषद से ली जानकारी

जमशेदपुर। गुरुवार को जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के नागरिकों की एक बैठक मैं जुगसलाई रेट पीयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने वर्तमान में बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स संबंधित विषय पर जुगसलाई नगर परिषद के संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर बताया कि बेतहाशा बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स को कम करने के लिए हुए आंदोलन एवं 2018 में हाईकोर्ट में दायर की गई रीट मैं हाईकोर्ट द्वारा दिए गए डायरेक्शन के बाद झारखंड सरकार द्वारा घटाए गए होल्डिंग टैक्स की जानकारी नागरिकों को दी उन्होंने बताया कि पहले 3 गुना होल्डिंग टैक्स बढ़ाया गया था अब नागरिकों को डबल से थोड़ा कम होल्डिंग टैक्स देना होगा उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया कि अगर पुराना लिए गए होल्डिंग टैक्स में ₹10000 होल्डिंग टैक्स लिया जाता था इसके बाद बेतहाशा बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स 3 गुना बढ़ाते हुए 30 000 कर दिया था अब नए फार्मूले में 30,000 को कम कर केवल 20000 हजार कर दिया गया इसके अलावा नई व्यवस्था में महिलाओं को 5% सीनियर सिटीजन को 5% विकलांग को 5% आर्मी ऑफिसर को 5% छूट दी गई है इसके अलावा धार्मिक क्षेत्र मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च को की संपत्ति कर से मुक्त रखा गया है। लेकिन धार्मिक क्षेत्रों का मूल्यांकन किया जाएगा परंतु होल्डिंग टैक्स नहीं लिया जाएगा इसके अलावा जिन लोगों ने बढ़ा हुआ होल्डिंग टैक्स जमा कर दिया है उनके द्वारा दी गई राशि को नए होल्डिंग टैक्स में एडजेस्ट कर लिया जाएगा जिन लोगों के पास मात्र 300 वर्ग फीट जमीन है और lumps एरिया है उनसे होल्डिंग टैक्स नहीं लिया जाएगा। नई व्यवस्था में जुगसलाई नगर परिषद के नागरिकों को इस बात से ज्यादा राहत मिली है की जुगसलाई की कोई भी सड़क 40 फीट नहीं दिखाई गई है 40 फीट रोड के पास रहने वाले घरों का मूल्यांकन अधिक है और 40 फीट कम सड़क पर रहने वाले घरों का मूल्यांकन कम है। सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि इस नई व्यवस्था में रोके आंदोलन के दौरान जिन लोगों ने टैक्स नहीं दिया उनको पेनल्टी ली गई है जो गलत है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े हुए गरीब लोगों को किस्तों में होल्डिंग टैक्स देने का प्रावधान होना चाहिए जो नहीं है इस संबंध में पूर्व में जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष कुमार को एक ज्ञापन देकर इसका विरोध किया है इसकी जानकारी उपायुक्त विद्या यादव को भी दी गई है और संभवत जल्द ही इस विषय पर उचित कार्रवाई होगी । उन्होंने यह भी कहा जिस तरह होल्डिंग टैक्स डबल किया गया है उस प्रकार की सुविधाएं भी जुगसलाई को नहीं मिल रही है बैठक में निर्णय लिया गय इस संबंध में नगर विकास सचिव मिलकर इन बातों को रखा जाएगा और जल्द ही जुगसलाई नगर परिषद एवं अन्य निकायों का चुनाव जल्द करवाने का अनुरोध किया जाएगा साथ ही निर्वाचित सदस्यों द्वारा निर्धारित होल्डिंग टैक्स को लागू करने की मांग की जाएगी बैठक में कमेटी के संरक्षक जोगी मिश्रा अजय कुमार पांडे रमाशंकर शर्मा रवि शंकर तिवारी मोहम्मद सुबध बाबू खान दिलीप गुप्ता मनोज साहू रंजीत सिंह बंटी सिंह राजेश सिंह पिंटू सिंह बदरुद्दीन अशोक मित्तल रविंद्र कुमार सिंह शंभू साहू उदय घोष दीपक कुमार सिंह अमृतपाल सिंह मोनू मुकेश कुमार राहुल लोहार विक्की ठाकुर हिमांशु सिंह आदि कई लोग शामिल थे सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि बहुत जल्द जुगसलाई के नागरिकों की एक बड़ी बैठक करके अगली रणनीति तैयार की जाएगी।

Related Articles

Back to top button