CRIMEDelhiFeaturedJamshedpurJharkhandNationalUttar pradesh

होटल में विवाहिता की हत्या कर आईटीआई छात्र ने दी जान 

राजेश कुमार झा
मोदीनगर। कादराबाद रजवाहे के पास स्थित ओयो होटल में रविवार की दोपहर आईटीआई के छात्र हिमांशु (22) ने विवाहिता मधु (22) की उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसी दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खौफनाक कदम उठाने से पहले उसने मधु के भाई दीपक और पति मोहित को वीडियो कॉल की। जोर से चीखते हुए दोनों को मधु का शव दिखाया। हिमांशु और मधु के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन के जरिए उन्हें तलाश करते हुए पुलिस होटल पहुंची तो दोनों के शव मिले। मधु का शव बिस्तर पर पड़ा था। हिमांशु का पंखे से लगाए फंदे से लटका था।

पुलिस होटल एबी इन गेस्ट हाउस के कमरे का गेट तोड़कर अंदर पहुंची। मधु और मोहित के परिजन साथ में थे। होटल में शेफ मोहित मोदीनगर की हनुमान कॉलोनी का निवासी है। मधु का मायका हापुड़ के नली बनखंडा गांव में है। उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि वह दवा लेने की बात कहकर घर से निकली थी। होटल से पता चला कि दोनों सुबह साढ़े दस बजे पहुंच गए थे। मेरठ के खरखौदा के गांव बिजौली निवासी हिमांशु ने उसे फोन करके बुलाया था।

पुलिस ने दोनों पक्षों से जानकारी करने के बाद बताया कि मधु की पहली शादी बिजौली में ही हुई थी। कुछ दिन बाद ही उसके पति की हादसे में मौत हो गई थी। मोहित से उसकी शादी दो महीने पहले तीन मार्च को हुई थी। हिमांशु से उसकी नजदीकी बिजौली में हुई। इससे पहले भी दोनों एक-दूसरे को जानते थे। नली बनखंडा में हिमांशु की ननिहाल है। वह मधु से मिलने के लिए मोदीनगर आया था। होटल उसने ही बुक कराया था।

मधु की शादी से गुस्से में था हिमांशु

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मधु के पहले पति की मौत हो जाने के बाद हिमांशु उससे शादी करना चाहता था। मधु के परिजन इसके लिए राजी नहीं थे। उन्होंने मधु की शादी मोहित से कर दी। उसकी शादी हो जाने के बाद ही हिमांशु गुस्से में था। इसी गुस्से में उसने खौफनाक कदम उठा लिया। हिमांशु की मां का मधु के यहां आना जाना था। उसने ही मधु की पहली शादी बिजौली में कराई थी।

मुझे धोखा दिया है, तुम्हें भी देती इसलिए, मौत की नींद सुला दिया

मधु की हत्या के बाद खुदकुशी करने से हिमांशु ने की वीडियो कॉल

मोदीनगर। मधु की हत्या करने के बाद हिमांशु ने उसके भाई दीपक और पति को वीडियो कॉल की। दीपक को अपशब्द कहे। इसके बाद उसे हत्या करने की वजह बताई। बोला, मधु मेरी थी, मैंने तुमसे उसे मांगा था, तुमने उससे मेरी शादी नहीं की, इसलिए उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बेड पर पड़ी उसकी लाश दिखाई। दीपक ने पुलिस को बताया कि उसे यकीन नहीं हुआ। वीडियो में कुछ साफ नजर नहीं आ रहा था लेकिन हिमांशु की बातों से चिंता हो गई। इसलिए, उसे कॉल की। उसका फोन स्विच ऑफ था। मधु का फोन मिलाया तो रिसीव नहीं हुआ। इस पर मोहित को जानकारी दी। मोहित ने बताया कि उसके पास भी हिमांशु की वीडियो कॉल आई है।

पुलिस का कहना है कि हिमांशु ने मोहित से कहा, इसने मुझे धोखा दिया, तुम्हें भी देती, लेकिन अब नहीं दे पाएगी, मैंने धोखेबाज को मौत की नींद सुला दिया है। जो मेरी नहीं हुई, वो तुम्हारी भी नहीं होती, इसका मर जाना ही ठीक था। मैं भी अब जीना नहीं चाहता हूं, दुनिया से विदा ले रहा हूं। इसके बाद उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। मधु के परिजन दोनों के फोन मिलाते रहे। इसके बाद पुलिस के पास गए। परिजनों ने बताया कि हिमांशु ने किसी होटल से फोन किया। इस पर पुलिस ने होटलों की तलाशी शुरू की लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला। इस पर दोनों के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन निकलवाई गई। इससे पता चला कि दोनों ओयो होटल में थे।

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि कादराबाद स्थित होटल में यह घटना हुई। दोनों के परिजन मौके पर पहुंच गए। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बरामद कर लिए गए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। किसी पक्ष ने अभी घटना की तहरीर नहीं दी है।

Related Articles

Back to top button