होटल केनालाइट के निदेशक मिथिलेश झा के सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर शोक
जमशेदपुर। अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद ने साकची स्थित होटल कैनेलाइट के निदेशक मिथिलेश झा के सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। परिषद के अध्यक्ष डॉ रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि मिली सूचनानुसार वे अपने व्यवसायिक पार्टनर निदेशक निर्मल दीप एवं विनोद सिंह के साथ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से लौट रहे थे कि मंगलवार के सुवह कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि उनके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मिथिलेश के बड़े भाई अमलेश झा परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में संरक्षक हैं तथा लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष भी हैं। राज्य के औद्योगिक विकास के साथ-साथ अपने समाज के विकास में इन दोनों भाइयों का अहम योगदान रहा है।
शोक व्यक्त करने वालों में परिषद के उपाध्यक्ष कमल कांत झा, महासचिव पंकज झा, दीपक झा, प्रमोद झा, कृष्णा कामत, विनय झा, राजीव कुमार, हेमंत झा, दिनकर झा, नंद झा आदि शामिल हैं। इनके इस असामयिक मौत पर मिथिला सांस्कृतिक परिषद एवं ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति ने भी शोक व्यक्त किया है।