सर्किट हाउस गोल चक्कर के पास युवती से छींन्तई मामले का 6 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा दो गिरफ्तार।
योगेश पांडेय
जमशेदपुर: शहर में चोरी और झपटामारी की वारदातों को विराम लगाते हुए । पिछले दिनो बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों के द्वारा झपट्टा मारते हुए एक महिला का मोबाइल और बैग अपराध कर्मियों द्वारा छीन लिया गया था। जमशेदपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के अंदर उक्त कांड में संलिप्त अपराध कर्मी निरंजन दुआन एवं राजकमल गोराई को गिरफ्तार किया गया तथा चिंताई का सामान एवं घटना में प्रयुक्त किया गया मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अपराधी कर्मी अपने स्वीकारोक्ति बयान में विभिन्न थाना क्षेत्रों में झपट मारी की घटना को अंजाम देने एवं 21/10/21 को गंडक रोड साकची के पास झपट्टा मार अपराध करने की भी अपराध स्वीकार किए हैं। दिनांक 22/ 10/21 को दिन में 11:00 बजे श्वेता कुमारी उम्र 28 वर्ष पति राहुल कुमार कहीं जा रही थी उसी दौरान सोनारी से पीछा करते हुए दोनों अपराधी सर्किट हाउस गोल चक्कर के पास सुनसान देखकर अपनी बाइक से श्वेता कुमारी का बैग और मोबाइल छीन कर तुरंत फरार हो गए । मुक्त अपराध गर्मी के गिरफ्तार होने से कई कांड का उद्भेदन हुआ है जो कि साथी थाना कांड संख्या 202/21 दिनांक 21/10/21 धारा 392 भा द वि है.। इन दोनों अपराध कर्मियों के पास से लेडीज पर्स ,मोटरसाइकिल ,लेडीस गारमेंट ,मोबाइल, पैन कार्ड, हैंड बैग ,और नगद राशि ₹5,700 बरामद हुए हैं। दोनों अपराधी सीतारामडेरा क्षेत्र के रहने वाले हैं।