Art&cultureFeaturedJamshedpurJharkhand

हूल दिवस पर 42 कलाकारों ने एक मंच अपनी कला को प्रदर्शित किया


जमशेदपुर। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय ( पर्यटन, कला- संस्कृति, खेल कूद एवम् युवा कार्य विभाग ,) झारखंड सरकार द्वारा आयोजित और पथ, जमशेदपुर द्वारा संयोजित 21 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में नाटक के विभिन्न अवयवों के प्रशिक्षण के अतिरिक्त इतिहास के पन्नों से निकल के संथाल विद्रोह की कहानी को नाटक के रूप में प्रदर्शित करना अपने आप में एक रचनारचनात्मक सुख दे गया।

42 कलाकार मंच पर एक साथ, लाइव म्यूजिक, स्वनिर्मित वेशभूषा और प्रोपटीं के साथ 1855 के संताल विद्रोह को ” सथाल हूल” के नाम से मंच पर पुनः घटित होने का जो श्रमसाध्य प्रतिभा का प्रदर्शन प्रशिक्षु कलाकारों ने किया, वो चमत्कृत कर गया।

Related Articles

Back to top button