हिन्दू संस्कृति का अपमान किसी भी सूरत में बर्दास्त नही;बजरंग दल
जमशेदपुर;दिन प्रतिदिन जमशेदपुर में निरंतर देखा जा रहा है की कई भवन तथा फ्लैट में सिड़ीयो पर हिन्दू देवि देवताओं का चित्र या टायल्स लगाया जाता है जाहाँ लोग थुकते हैं,यह विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा इसी के तहत दिनांक 23 अगस्त सोमवार को बजरंग दल संयोजक डॉ भोला लोहार जी को एक सुचना मिला की सांकची में 22 अगस्त को एक वार, रैस्टोरेंट का उदघाटन हुआ जिसके दिवार पर एक संत का चित्र को सिगरेट पीते हुए दर्शाया गया था
जिसका सुचना मिलते ही जमशेदपुर महानगर बजरंग दल संयोजक डॉ भोला लोहार जी वहाँ अपने टोली के साथ पहुंच कर विरोध किया तथा उस चित्र को मिटाया गया और बजरंग दल के द्वारा बताया गया की ऐसे हिन्दू देवि देवताओं तथा साधु-सन्तों का अपमान नहीं सहा जायेगा, मौके पर जमशेदपुर महानगर के बजरंग दल संयोजक डॉ भोला लोहार जी,अखाड़ा प्रमुख प्रवीण सिंह मौर्य जी, सांकची प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन दास जी, बारीडीह प्रखण्ड अध्यक्ष राहुल झा,बारीडीह बजरंग दल संयोजक साकेत भारद्वाज,सुरज सिंह, विशाल तथा अन्य उपस्थित थें ।