हिन्दू पीठ जमशेदपुर युवा ईकाई का हुआ विस्तार, रजनीश सिंह चौहान बने महामंत्री व सौरभ कुमार बने उपाध्यक्ष
जमशेदपुर । रविवार को हिन्दू पीठ जमशेदपुर के द्वारा पूरे जमशेदपुर शहर के प्रत्येक युवाओं मे अपने देश के प्रति निष्ठा एंव अपने संस्कार व संस्कृति के प्रति निष्ठावान बने रहने के साथ-साथ हिंदुत्व का परचम लहराने के उद्देश्य से काम कर रही हिंदू पीठ को और मजबूती देने के लिए अध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में युवा अध्यक्ष प्रकाश दुबे ने अपनी युवा टीम का विस्तार किया,जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्र के हिंदूवादी नवयुवक शामिल है।सौरभ कुमार,शशि ओझा, बिट्टू कुमार साह बने उपाध्यक्ष, रजनीश सिंह चौहान(महामंत्री), राहुल सिंह देवाशीष झा साकेत भारद्वाज बने मंत्री,बरुण महतो को मिली कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी। अभिषेक श्रीवास्तव(मीडीया प्रभारी), यशवंत राय सोशल मीडिया प्रभारी साथ ही उज्जवल सिंह, अतुल पांडे, मुकेश कुमार, गोपी मनीष, सोनू सिंह, मधुरेंद्र प्रताप सिंह बने जिला कार्यसमिति सदस्य।
कमेटी के विस्तार पर अध्यक्ष अरुण सिंह ने सभी को बधाई दी एवं मजबूती से हिन्दु पीठ के लिए काम करने की शुभकामनाएं दी।