FeaturedJamshedpurJharkhand

हिन्दू नव वर्ष यात्रा में शामिल सभी हिन्दुप्रेमियो और संगठनों का स्वागत करेगी सनातन उत्सव समिति – चिंटू सिंह

Sanatan utsav samiti hindu nav varsh yatra

जमशेदपुर;सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगामी 1 अप्रैल को जगह जगह से निकल रहे नव वर्ष यात्रा का समापन सुभाष मैदान में होना तय है जहां पर विशाल माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर भव्य आरती का आयोजन किया गया है उक्त अवसर पर जितने भी हिन्दू हृदय प्रेमी हिन्दू संगठनों के नेत्र्तव में सुभाष मैदान आएंगे उनका जोरदार स्वागत सनातन उत्सव समिति करेगी इसकी पूरी तैयारी ने कर ली गई है , इसके आलावे मंच की सजावट,विद्युत सज्जा के आलावे ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ जय श्रीराम का उद्धघोस किया जायेगा, इससे पूर्व भी सनातन उत्सव समिति ने शहर के हर प्रमुख चौक चौरस्ता पर भगवा झंडा लगाकर शहर को सजाने का कार्य किया है जो शहर को रौनक बढ़ा गौरवान्वित महसूस कर रही है

Related Articles

Back to top button