FeaturedJamshedpur

हिन्दू उत्सव समिति,विहिप,बजरंग दल सहित तमाम हिन्दू संगठनों ने गोलमुरी नानक नगर में चल रहे ईसाइयों द्वारा वड़े स्तर पर धर्म परिवर्तन का किया विरोध कार्यवाही की मांग की

जमशेदपुर; गोलमुरी थाना अन्तर्गत नानक नगर में प्रत्येक रविवार की भांति आज भी ईसाइयों द्वारा प्रशासन के बिना अनुमति के बड़े स्तर पर चंगाई सभा का आयोजन कर भोले भाले गरीब सिक्ख समुदाय व हिन्दू समुदाय के लोगो का धर्म परिवर्तन करा रहे थे यह जानकारी मिलने पर विहिप ,हिन्दू उत्सव समिति,बजरंग दल सहित समस्त हिन्दू संगठनों से सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंच गए ओर इस अवैध धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए पुलिस प्रशाशन को जानकारी दी ओर पुलिस प्रसाशन के सहयोग से उक्त अवैध कार्य को रुकवाया गया
प्रशाशन द्वारा विषय के गंभीरता पर विचार करने के लिए गोलमुरी थाना में हिन्दू सिक्ख प्रतिनिधियों से किया गया चर्चा ईसाई समुदाय के द्वारा लगातार किये जा रहे धर्म परिवर्तन से आस पास का माहौल खराब हो गया है और आज जब पुनः चंगाई सभा के माध्यम से भोले भाले सिक्ख बंधुओ का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था तो स्थानीय हिंदू व सिक्ख लोगो का विरोध प्रारम्भ हो गया
इसी संदर्भ में अपना पक्ष रखने के लिए प्रसासन द्वारा हिन्दू – सिक्ख प्रतिनिधि को बुलाया गया जिसमें सरदार शैलेन्द्र सिंह,अधिवक्ता रविप्रकाश,सरदार मंटू सिंह,संजय कुमार,एम साईं कुमारी,सोमू सरदार,दीपक वर्मा सहित अन्य थे
प्रसासन की ओर से SP साहब, सी सी आर dsp ,जमशेदपुर C.O व गोलमुरी थाना प्रभारी थे
प्रशाशन की ओर से ये अस्वस्थ किया गया कि तत्काल प्रभाव से इस अवैध चंगाई सभा पर रोक लगाकर दोषियों पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी

Related Articles

Back to top button