Art&cultureFeaturedJamshedpurJharkhandNational

हिन्दी साहित्य के वरिष्ठ आलोचक, प्रसिद्ध विद्वान प्रो. मैनेजर पाण्डेय को श्रद्धांजलि

जमशेदपुर। तुलसी भवन/सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन , ने प्रख्यात आलोचक स्व. (प्रो.) मैनेजर पाण्डेय की याद में शोक सभा आयोजित की।

अपने उदबोधन में तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी ने हिन्दी साहित्य को प्रो पाण्डेय के अमूल्य योगदान की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रो पाण्डेय की आलोचना जमीन, भाषा, संस्कृति से जुड़ी रही । प्रो पाण्डेय तुलसी, सूरदास रचित साहित्य के मूर्धन्य विशेषज्ञ थे।
इस अवसर पर मुख्य रुप से सीतामढ़ी से पधारे विद्वान सम्पादक डॉ दशरथ प्रजापति, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ लक्ष्मण प्रसाद, तुलसी भवन साहित्य समिति के सचिव डाॅ. अजय कुमार ओझा, जनवादी लेखक संघ के जिला सचिव एवं सुप्रसिद्ध ग़ज़लकार डॉ उदय प्रताप ‘हयात’, यमुना तिवारी ‘व्यथित’, अशोक पाठक ‘ स्नेही ‘, डॉ वीणा पाण्डेय ‘भारती’, नीलिमा पाण्डेय, मेहा मिश्रा, बसंत जमशेदपुरी, उपासना सिन्हा, गणेश कुमार, संतोष कुमार चौबे, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, रीना गुप्ता, जितेश कुमार तिवारी, सुदीप्ता जेठी राउत, शीतल प्रसाद दुबे, संजय पाठक ‘सनेही’ एवं अजय प्रजापति ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया, प्रो मैनेजर पाण्डेय के स्वर्गवास को हिन्दी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
कार्यक्रम के अंत में सबों ने उनकी आत्मा को परमपिता परमेश्वर के चरणों में स्थान मिले इसके लिये 2 मिनट मौन रखकर प्रार्थना की।

Related Articles

Back to top button