हिन्दी,भोजपुरी,मगही,मैथली को हटाना जनादेश का अपमान – समरेश सिँह
योगी यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष साकेत भारद्वाज के अध्यक्षता मे आज सिद्धगोड़ा मे आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष समरेश सिँह ने कहा की झारखण्ड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखण्ड सरकार के ग्रुप थर्ड और ग्रुप फोर्थ के रिक्तियों मे स्थानीय भाषाओं मे से राष्ट्रभाषा हिन्दी को हटाया जाना एवं उर्दू को शामिल किया जाना पूरी तरह से हास्यास्पद एवं मुस्लिम तुस्टीकरण से प्रेरित है इसके अलावा राज्य के आधी आबादी से भी ज्यादा लोगों द्वारा बोले जाने वाली भाषा मगही, भोजपुरी, अंगिका, मैथली को क्षेत्रीय भाषाओ के श्रेणी से हटाया जाना विगत चुनाव मे मौजूदा सरकार को मिले जनादेश का पूर्ण अपमान है अतः योगी यूथ ब्रिगेड राज्य सरकार से माँग करतीं है की जनभावना को ध्यान मे रखते हुए अविलम्ब उपरोक्त फैसले को वापस लें वरना जनता सड़क से लेकर सदन तक सरकार के फैसले के खिलाफ उतरेगी. जल्द ही इस मुद्दे पर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा जायेगा. बैठक का संचालन केंद्रीय संगठन सचिव बिनोद भगत एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष मनोज माँझी ने किया बैठक मे मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष समरेश सिँह, जिलाध्यक्ष मनोज माँझी, महानगर अध्यक्ष साकेत भारद्वाज, बिनोद भगत, पंकज सिन्हा, आकाश सिँह, कुमार अनुराग, श्रीकांत सिँह, संतोष सिँह, पवन सिँह, कुंदन यादव, मोहित भदौरिया, शशि ओझा, विवेक सिँह, यशवंत राय, विशाल सिँह, जय राठौड़, प्रशांत बाजपयी, सौरभ राहुल सिँह, शुभम सिँह, सविनय सिँह, प्रकाश प्रिंस,रवि शंकर, राजेश सिँह,आदि उपस्थित थे.