रांची l झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने कार्डिनल तेलस्वर पी टोपनो के असामयिक मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. आज दिनांक 11 10 2023 को उनके पार्थिव शरीर के रांची पहुंचने पर हिदायत खान उनके अंतिम मैं शामिल हुए इस अवसर पर उन्होंने कार्डिनल को महान आत्मा बताया कार्डिनल बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे. उन्होंने समाज के हर तबके के लोगों की भलाई के लिए काम किया उनके योगदान को हर व्यक्ति सदा याद रखेगा.