FeaturedJamshedpurJharkhandNational
हिदायतुल्ला खान को मिली बड़ी जिम्मेदारी, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बनाए गए
जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता और जमशेदपुर निवासी हिदायतुल्ला खान को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें झारखंड अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। इस संबंध में हिदायतुल्ला खान उर्फ सिद्धार्थ खान ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने उन्हें जो जिम्मेदारी शॉपी है उनका निर्वहन वे ईमानदारी पूर्वक करेंगे। और झारखंड के अल्पसंख्यकों के हित के लिए काम करेंगे। उन्होंने बताया कि जनता के लिए वह हर समय उपलब्ध रहेंगे ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
अल्पसंख्यक आयोग झारखंड की टीम
हिदायतुल्ला खान अध्यक्ष, शमशेर आलम और ज्योति सिंह उपाध्यक्ष, मोसेलेउदीन तौफीक, सुशील मरांडी, वारिस कुरैशी, सफार अंसारी, बरकत अली, इकरारुल हसन, सविता टुडू सोगरा बीवी को सदस्य बनाया गया है।