FeaturedJamshedpur
हितकू में ब्लू रानी सरदार ने विधवा और वृद्ध महिलाओं के लिए लगाया शिविर
जमशेदपुर। जिला परिषद के अध्यक्ष ब्लू रानी सिंह सरदार के नेतृत्व में हिटकु में वृद्धा विधवा एवं आंख का जांच का शिविर लगाया गया। जिस पर जिला परिषद के अध्यक्ष ब्लू रानी सरदार ने कहा कि जरूरतमंद विधवा एवं वृद्धा महिलाओं के सहयोग के लिए 24 घंटा तत्पर है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद महिलाएं उनसे 24 घंटा उनसे मिल सकती है। उनकी समस्याओं का हर हाल में निदान होगा। इस अवसर पर निजी सहायक राजा कालिंदी ने कहा कि विधवा वृद्धा पेंशन कार्ड के लिए महिलाएं उनसे संपर्क कर सकती हैं। मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्षा के निजी सहायक राजा कालिंदी, फकीर दास, राकेश सिंह रूबी सिंह, धनंजय सिंह आदि का सहयोग रहा।