हिंसा के खिलाफ युवा का 16 दिवसीय अभियान किशोरियों के बीच क्विज, दीवार लेखन व वेबिनार
जमशेदपुर । सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फ़ॉर वोलंटरी एक्शन की ओर हिंसा के खिलाफ हम सब की आवाज ” मुझे नही मेरे अधिकारों को सुरक्षित करो” 16 दिवसीय अभियान के तहत प्रखंड पोटका के गिरि भारती विद्यालय,हल्दीपोखर के किशोर एवं किशोरियों के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई और हल्दीपोखर के कालिंदी नगर में दीवार लेखन किया गया।
दीवार लेखन में महिलाओं और किशोरियों ने अपने अधिकार को दीवार पर जगह-जगह लिखा। जिसका उद्देश्य था सभी अपने अधिकारों को जाने और लड़कियों,महिलाओं, विकलांग लड़कियों के साथ हो रहे भेदभाव को पहचाने एवं उनके साथ हो रही हिंसा को पहचाने । क्विज में यौन अधिकार और स्वास्थ्य, जल्द/जबरन विवाह, पसंद, विकलांगता, HIV, शिक्षा, अधिकार और सोशल मीडिया से जुड़े सवाल पूछे गए। जल्द/जबरन विवाह, डायन प्रथा और विकलांगता पर नाटक प्रस्तुत किया जिसके माध्यम से यह संदेश दिया कि किस तरह से विकलांग लड़कियों को अवसर नहीं मिलता है वे घर पर ही चुप रह जाती है और अपनी पहचान नहीं बना पाती है। गिरि भारती के सभी शिक्षकों ने सहयोग किया कार्यक्रम में। इस प्रतियोगिता में कुल 150 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
युवा की ओर से आज महिला हिंसा पर ऑनलाइन कैंपेन के तहत वेबीनार का भी आयोजन किया गया।
वेबीनार में वक्ता के रूप में इवाना चक्रवर्ती,हेड,सोशियोलाजी , सेंट जेवियर कालेज, सोनाली पाल,सुपरवाइजर, रेलवे,शिखा लकडा,टीम लीड स्टेट माइग्रेंट कंट्रोल रूम, वर्णाली चक्रवर्ती सचिव, युवा ने भाग लिया।वेबीनार का संचालन संचिता मुखोपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।