हिंदू मुस्लिम सांस्कृतिक प्रदर्शनी में ईश्वरीय ब्रम्हाकुमारी द्वारा लगाया गया आध्यात्मिक शिविर।
उत्तरप्रदेश। हाथरस सिकंदराराऊ प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा हिंदू मुस्लिम एकता प्रदर्शनी सिकंदराराऊ में आध्यात्मिक प्रदर्शनी के द्वारा स्वयं की सत्य पहचान तथा परमात्मा खुदा, गॉड या वाहेगुरु का सत्य परिचय एवं घर ग्रस्त में रहते कैसे जीवन को सुखी बनाएं और हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में भाई भाई कैसे रहे यह जानकारी निशुल्क दी जा रही है तथा ब्रह्माकुमारी की स्थानीय शाखा राधा नगर कॉलोनी की मुख्य संचालिका ब्रम्हाकुमारी नैना बहन एवं उनके सहयोगी बीके श्रीपाल, सोनू,सुनील शर्मा,विनोद शर्मा,अरुण कुमार, रजनी कुमारी, कमलेश कुमारी, नीरू कुमारी,बीके सुमन, राजकुमार, गुलजारीलाल,मधु कुमारी सहित इस परिवार के अनेक सदस्यो ने चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से नगर के सैकड़ों भाई बहनों को भाईचारे का पवित्र संदेश दिया।वहीं ब्रम्हाकुमारी नैना जी के द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम अभी 4 जनवरी 2022 तक चलेगा आप सभी सिकंदराराऊ एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को विशेष ईश्वरीय निमंत्रण है कि सिकंदराराऊ ईदगाह रोड पर नुमाइश में आकर इस कार्यक्रम का पुण्य लाभ जरूर ले तथा आपकी सेवार्थ यह कार्य पूर्णतया निशुल्क है।
संवाददाता अनिल चौधरी
जनपद हाथरस