हिंदू नववर्ष उत्सव ‘वर्षप्रतिपदा’ राष्ट्र सेविका समिति ने धूमधाम से मनाया
जमशेदपुर। अखिल भारतीय संगठन राष्ट्र सेविका समिति जमशेदपुर विभाग ने विभाग कार्यवाहिका सुधा प्रजापति के संयोजन में हिंदू नववर्ष उत्सव ‘वर्षप्रतिपदा’ धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण का प्रारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ रागिनी भूषण ने हिंदू नववर्ष को सबसे प्राचीन, हिंदू राष्ट्र की सभ्यता संस्कृति से जुड़ा हुआ बतलाया साथ ही उपस्थित सभी महिलाओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। मुख्य वक्ता महानगर कार्यवाहिका अपर्णा सिंह ने कहा कि हमें अपने राष्ट्र के विरुद्ध चल रहे षड़यंत्रों को समझते हुए देश की सभी महिलाओं को आने वाली पीढ़ी के समक्ष उचित उद्धहरण बनना है, ताकि वे अपने धर्म, राष्ट्र और इतिहास की वैज्ञानिकता को समझकर उसपर गर्व कर सकें । हमें ‘स्व’ आधारित राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना है।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में समिति की महिलाओं ने तुलसी भवन से हाथ में भगवा ध्वज लेकर देशभक्ति गीत गाते हुए,साथ ही पुष्प वर्षा करते हुए पथसंचलन अर्थात शोभायात्रा भी निकाला,जो बिष्टुपुर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापस तुलसी भवन में आकर समाप्त हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में चंचला सिन्हा,चिंका कुमारी, भारती सिंह, अनीता प्रसाद, प्रतिमा कुमारी, जिला पार्षद कविता परमार इत्यादि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
पूर्व सांसद आभा महतो, शिक्षाविद डॉ मुदिता चंद्रा, डॉ स्नेहलता सिन्हा, डॉ फुष्कर बाला सहित संस्कार भारती, विद्यार्थी परिषद, स्वदेशी जागरण मंच, धर्मजागरण इत्यादि संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने भी इस अवसर पर अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज की।इस कार्यक्रम में गमहरिया,सीनी बहरागोड़ा घाटशिला इत्यादि क्षेत्र की समिति सदस्य भी शामिल हुई।