FeaturedJamshedpurJharkhandNational

हिंदू जागरण मंच की ओर से शुरू हुई नि:शुल्क मोर्चारी बॉक्स सेवा

चाईबासा। हिंदू जागरण मंच चाईबासा नगर के द्वारा मोर्चारी केबिनेट(शव रखने हेतु) समाज के लिए नि:शुल्क सेवा की शुरु की गई। चाईबासा जिले में किसी भी प्रखंड को अगर जरूरत पड़े तो इसका उपयोग कर सकते है।
यह मोर्चूरी बॉक्स सेवा चाईबासा के मुक्ति धाम से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए चाईबासा हीरो शोरूम से एक रसीद कटवाना होगा। जो कि पूरी तरह से निःशुल्क है। यह जानकारी हिंदू जागरण मंच चाईबासा जिला के जिला संयोजक जय गिरि गोस्वामी ने दिया। इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच के कई सदस्य मौजूद थे। मोर्चारी बॉक्स प्राप्त करने हेतु संपर्क सूत्र:- 9546234447,9304213335,8340310409

Related Articles

Back to top button