हिंदू आस्था को आधार बनाकर तोड़ने और बनाने वाली गंदी राजनीति न करें मंत्री बन्ना गुप्ता- अभिषेक डे
जमशेदपुर पश्चिम अंतर्गत कदमा थाना के समक्ष एलाइड दुर्गा पूजा कमेटी के पूजा मैदान में 90 वर्षों से अधिक से चली आ रही दुर्गा पूजा के मां दुर्गा के चबूतरे पर JUSCO ने अपना बुलडोजर चला दिया। बुलडोजर सुबह 10:00 बजे से ही तोड़फोड़ का काम शुरू कर दिया था और 10:30 बजे तक भाजपा एवं बजरंग दल के नेता और कार्यकर्ता वहां पहुंचकर जी जोर प्रयास किया की चबूतरे को ना तोड़ा जाए, परंतु प्रशासन के माध्यम से बलपूर्वक JUSCO ने चबूतरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह सिलसिला सुबह से चला रहा और करीब 12:00 बजे तक पूरा स्थान को क्षतिग्रस्त कर दिया।
बाद में जब धीरे-धीरे 12:30 बजे तक सब कार्यकर्ता वापस जाने लगे तो इस समय मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने कुछ कार्यकर्ता और मीडिया के लोगों के साथ स्थान पर आया और आदेश दिया कि चबूतरे को पुण: निर्माण किया जाएगा।
भाजपा नेता अभिषेक डे ने प्रश्न उठाते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता से प्रश्न किया कि स्वास्थ्य मंत्री इन तीन प्रश्नों का उत्तर दे।
पहला- एक इशारे पर आईपीएस को ट्रांसफर करवा देने वाले मंत्री बना गुप्ता से आखिर किस प्रकार JUSCO बिना पूछे चबूतरे को तोड़ सकती है। आखिर किसके इशारे पर इस प्रकार का जघन्य कृत्य किया गया?
दूसरा- जब 4 घंटे से बुलडोजर प्रशासन के सहयोग से चबूतरे को क्षतिग्रस्त कर रही थी, उस समय मंत्री जी कहां सो रहे थे?
तीसरा- मंत्री बना गुप्ता को कैसे मालूम चला कि अब चबूतरा टूट चुकी है भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ता जब जाने वाले थे, उस वक्त एंट्री लेना यह सब एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ी करती है।
अभिषेक डे
भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया, झारखंड