FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त ने जनता दरबार में उठी गोविंदपुर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर की बैठक, प्रशासनिक अधिकारी

कचरा प्रबंधन, पेयजल समस्या, स्वास्थ सुविधा, आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुई चर्चा

जमशेदपुर । समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आहूत एक बैठक में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने गोविंदपुर क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को सीएसआर के तहत सड़कों की मरम्मती, ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए उपयोगी सामग्रियों के वितरण की बात कही । बैठक में धालभूम के अनुमंडलाधिकारी श्री पीयूष सिन्हा, बीडीओ जमशेदपुर श्री प्रवीण कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री अभय टोप्पो, एसडीओ पेयजल स्वच्छता अनुज कुमार, जेई आकाश जयसवाल, जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह, जुस्को के कैप्टन धनंजय मिश्रा, टाटा मोटर्स के रजत कुमार, नुवोको के प्लांट हेड बी उमा सूर्यम, टाटा कमिंस के प्लांट हेड राम पाल नेहरा, मनीष जैन, स्टील स्ट्रिप्स के धर्मेंद्र कुमार, मोना, मुखिया रंजीत सिंह सरदार, सोनका सरदार, राखी सिंह, सरदार पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा एवं संवेदक अरुण सिंह तथा अन्य संबंधित उपस्थित थे।

बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पांचों पंचायत के ग्रामीणों के साथ जनसभा कर कचरा उठाव के लिए निम्नतम दर भुगतान पर सहमति बनाने की बात कही गई । कंपनी प्रतिनिधि को जल्द से जल्द कचरा प्रबंधन पर प्लान बनाने, अलग-अलग कंपनियों को प्रत्येक दिन के अनुसार स्वास्थ केंद्रों में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करने तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण को लेकर आवश्यक कदम उठाने का निदेश दिया गया। पेयजल स्वच्छता विभाग को एक सप्ताह के अंदर MVWSC की बैठक कर शुल्क निर्धारित कर जुलाई माह से पेयजल शुल्क लेने का निर्देश दिया । युद्ध स्तर पर पेयजल लीकेज बंद करने, कैंप लगाकर नया कनेक्शन देने, बची हुई बस्तियों में जल्द पाइप लाइन बिछाने, हरेक 15 दिन पर पेयजल की गुणवत्ता जांच करने, पानी टंकी की नियमित सफाई करने , जनता की समस्याओं के निपटारा के लिय टोल फ्री नंबर जारी करने तथा अवैध कनेक्शन को लेकर लोगों के बीच माइकिंग का कराने का निर्देश दिया साथ ही नया पानी कनेक्शन के लिए कैम्प लगाने के भी निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button