FeaturedJamshedpurJharkhand

हालुदबानी पंचायत भवन सभागार में मनायी गयी लाको बोदरा की 36 वीं पुण्यतिथि

जमशेदपुर: हालुदबानी में बुधवार को 10:30 बजे पूर्वाहन आदिवासी हो समाज महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के तत्वधान में हलुदबनी् सिद्धू-कानू चौक स्थित पश्चिमी हलुदबनी पंचायत भवन सभागार में वारंग क्षिति हो भाषा लिपि के प्रवर्तक गुरुकोल लाको बोदरा की 36 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। सर्वप्रथम उनके फोटो पर धूप अगरबत्ती दिखाकर माल्यार्पण कर उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया ।इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष जयपाल सिरका ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें हो समाज के महान साहित्यकार ,लेखक ,कवि ,शिक्षाविद बताया। इसके साथ ही महासभा की टीम द्वारा नवनिर्वाचित 27 पश्चिमी हलुदबनी मुखिया सुश्री सुमन सिरका को पुष्पगुच्छा अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प॰स॰ स॰ आरती कारवां उप मुखिया उषा सिंह पूर्व मुखिया खत्री सिरका ,निमाई हेंब्रम महासभा के उपाध्यक्ष डॉ गीता सुंडी सचिव संतोष कुमार पूर्ति कोषाध्यक्ष गगन सिंकू वार्ड सदस्य संपूर्ण सवैंया, बबलू तियू, शंकर गागराई एवं 10,12 अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। सभा का संचालन महासभा अध्यक्ष जयपाल सिरका एवं धन्यवाद ज्ञापन मंगल पात्रों द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button