FeaturedJamshedpurJharkhandNational

हाथियों से अनाज की रक्षा के लिए वन विभाग ने बांटे दो सौ ग्रेन बिन बॉक्स

सिद्धार्थ पाण्डेय / जमशेदपुर। सोमवार पूर्वान्ह में केन्दुझर जिला के बड़बिल वन परिक्षेत्र द्वारा स्थानीय विकास महल परिसर में वन परिक्षेत्र में स्थित चार वन अनुभाग के एलीफेंट प्रोन एरिया में अवस्थित ग्राम के ग्रामीणों को चिन्हित कर हाथियों से अपने अनाज की रक्षा करने हेतु दो सौ ग्रेन बिन बॉक्स का वितरण किया गया। वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला वन अधिकारी धनराज एचडी, बड़बिल नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मण महंतो, बड़बिल वन परिक्षेत्र अधिकारी रंजन कालो, उप परिक्षेत्र अधिकारी अमूल्य कुमार सेनापति, वन अधिकारी शरण बारिक, गुआली वन अनुभाग अधिकारी अक्षय कुमार मोहंती, नालदा वन अनुभाग अधिकारी पुष्पांजलि दास, बिलेईपदा वन अनुभाग अधिकारी मोहिनी महंतो, परिक्षेत्र और अनुभाग के सभी कर्मचारी, परिक्षेत्र के अंर्तगत आने वाले सभी पंचायत के सरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button