FeaturedJamshedpurJharkhandNational

हाता से तिरिंग तक सड़क की जर्जर स्थिति को तुरन्त मरम्मत करे झारखण्ड सरकार : सुरेश सोन्थालिया

जमशेदपुर । कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोन्थालिया ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री चम्पई सोरेन को पत्र लिख कर हाता से तिरिंग तक सड़क की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट कराया ।

सोन्थालिया ने कहा मुख्यमंत्री जी आपका ध्यान हाता से तिरिंग तक सड़क की बेहद खराब स्थिति की ओर दिलाना चाहते हैं।
सड़क का उपयोग कई व्यापारियों, उद्यमियों और आमजन के द्वारा अपनी व्यावसायिक गतिविधियों के लिए क्योंझर, डुबुरी, मेरामंडली और उड़ीसा के अन्य स्थानों के लिए किया जा रहा है।
ये व्यवसायी झारखंड के खजाने में अच्छा खासा राजस्व भी जोड़ते हैं. लेकिन इस हिस्से की यात्रा एक जोखिम भरी यात्रा है। इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो जाता है, वहीं यात्रा के दौरान व्यक्ति काफ़ी थक जाता है।

कैट आपसे हस्तक्षेप का अनुरोध करता है कि मामले का संज्ञान लें और सड़क की तुरंत मरम्मत करवाएं। आग्रह होगा बारिश से पहले यह एक छोटा सा हिस्सा और मरम्मत पूरा करा दे।

Related Articles

Back to top button