ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

हाटगम्हरिया में जोबा माझी ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

तिलक कुमार वर्मा
हाटगम्हरिया : सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने सोमवार को चाईबासा विस क्षेत्र के हाटगम्हरिया में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मझगांव के विधायक निरल पुरती उपस्थित रहे। कार्यालय उद्घाटन के पश्चात प्रत्याशी जोबा माझी ने उपस्थित लोगों से संविधान, लोकतंत्र और आदिवासी मान सम्मान की रक्षा के लिए महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इससे पूर्व जोबा माझी और विधायक निरल पुरती का पार्टी के नेताओं ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश लागुरी, उपाध्यक्ष बलवंत गोप, उप प्रमुख राजेश सिंकू, जयपुर के मुखिया गोपाल हेम्ब्रम, कोचड़ा मुखिया रीना सिंकू, लक्ष्मी सामाड, वीरेंद्र हेम्ब्रम, चंदू सिंकू, बजमती सिंकू, एलिजाबेथ गागराई, कृष्णा कुलडी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button