ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

हाईवा की चपेट में आने से बाईक सवार युवक घायल इलाज के दौरान एक मौत


पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड के तसर बगला के पास एक हाईवा की चपेट में आने से बाईक सवार युवक घायल हो गए थे। जहां स्थानीय लोगों की मदद से नोवामुंडी टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार डीपीएस के उलिहातु गांव के रहने वाले सुरेश केराई,चुम्बरु केराई व महिला मसला हेस्सा व एक 10 वर्षीय बच्चा एक बाईक पर सवार होकर मांघे परव मनाकर गांव लौट रहे थे।

Related Articles

Back to top button