FeaturedJamshedpurJharkhand

हांडीकोरा जोहार नाइट 2023

जमशेदपुर । सिदगोड़ा 10 नंबर मुखी बस्ती के क्लब प्रांगण में “10 नंबर मुखी समाज”, “मुखी समाज समन्वय समिति” और “जागो संगठन” के द्वारा संयुक्त रूप से एक संवाददाता सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें आगामी 25 नवंबर को होने वाले “हांडीकोरा, सोहराय, बांधना” सांस्कृतिक मिलन समारोह। “हांडीकोरा जोहार नाइट 2023” के आयोजन की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में हमारे बीच झारखंड के सबसे बड़े लोक कलाकार “पद्मश्री मुकुंद नायक बाबा” एवं खरसांवा के झुमुर सम्राट “श्री संतोष महतो जी” शिरकत करेंगे और इस कार्यक्रम के द्वारा हम अपनी एक “आदिमकालीन परंपरा संस्कृति” को सबके बीच लाना चाहते हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मे 10न: मुखी समाज के मुखिया त्रिनाथ मुखी , जागो के अध्यक्ष सुमंत मुखी, केंद्रीय मुखी समाज के भास्कर मुखी, जागो के कोषाध्यछ जोलेश मुखी, धीरज मुखी, मदनमोहन, चीकू मुखी , प्रीतम,राजू, धीरज, बिट्टू, अखिलेश,सन्तोष, संजू, मधु, देवेन,उत्तम, कमलेश,कार्तिक कुमार, अरविंद आदि लोग उपस्थित थे..!

Related Articles

Back to top button