FeaturedJamshedpurJharkhand

हस्ताक्षर अभियान में 600 लोगों ने लिया बेटी बचाने का संकल्प


जमशेदपुर। महानवमी के अवसर पर रविवार की सुबह मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा कन्या भू्रण संरक्षण अभियान के तहत साकची मनोकामना मंदिर में 80 कन्याओं के बीच फल, फ्रूटी एवं मिठाई का वितरण किया गया और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। साथ ही रविवार की शाम को हयूम पाइप बस्ती में 100 से अधिक जरूरतमंद बच्चों के बीच साक्षरता अभियान के तहत शिक्षण सामग्री कॉपी पेंसिल आदि का वितरण किया गया। उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। लगभग 600 लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर यह संकल्प लिया कि अगर भू्रण हत्या को रोकना है तो बेटियों को बचाना होगा। बेटियां हमारे देश की बहुत ही बहुमूल्य धरोहर है जिसकी रक्षा हम सबको मिलकर करना होगा। तीनों कार्यक्रम सुरभि शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सुरभि शाखा आम लोगों को यह बताना चाहती हैं कि बेटी हम सभी के लिए वरदान है अभिशाप नहीं। बच्चों को यह संदेश दिया गया कि शिक्षा जीवन का बहुमूल्य उपहार है जो हम सभी का हक है। हम सभी को शिक्षा प्राप्त जरूर करना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबू, पिंकी रिंगासिया, सीमा, रश्मि, प्रीति, दीपा, सरोज, रूची, वसुंधरा, ममता आदि सदस्यों का सहयोग रहा। मालूम हो कि सुरभि शाखा समय-समय पर इस तरह के कार्य करती रहती है।

Related Articles

Back to top button