1 अप्रैल को जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर शहीद हुए करमजीत सिंह बक्शी के माता-पिता एवं बहन को जमशेदपुर में सम्मान पत्र भेंट किया जाएगा – भगवान सिंह कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी की वीरता और देश प्रेम हम लोगों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा – शैलेंद्र सिंह
जमशेदपुर -11 फरवरी 2025 को जम्मू कश्मीर अखनूर के एल ओ सी पर पोस्टेड पेट्रोलिंग के दौरान आंतकवादियों द्वारा आईडी ब्लास्ट में झारखंड प्रदेश के हजारीबाग के रहने वाले शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के पिता सरदार अरजिंदर सिंह बक्शी माता बीबी हरजीत कौर बहन बीबी जसमीत कौर हजारीबाग गुरुद्वारा के प्रधान अवतार सिंह एवं अन्य सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के बुलावे पर जमशेदपुर पहुंच रहे हैं यह जानकारी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने देते हुए बताया कि 1 अप्रैल को बिष्टुपुर गुरुद्वारा हाल में बिष्टुपुर गुरुद्वारा कमेटी के सौजन्य से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भव्य समागम रखा गया है जिसमें शहिद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के परिवार को समाज की ओर से सम्मान पत्र भेंट किया जाएगा
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है भले ही स्वर्गीय बक्शी हमारे बीच नहीं है पर उनकी वीरता और देश प्रेम हम लोगों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा उनके बलिदान से हम सभी भारतीयों एवं खासकर झारखंड की मिट्टी पर जन्मे शाहिद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी पर संपूर्ण झारखंड को हमेशा गर्व रहेगा
सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सभी गुरुद्वारा कमेटियो, धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल ,सेंट्रल नौजवान सभा , सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा एवं कई अन्य संस्थाओं के अलावा जिला प्रशासन एवं अन्य संप्रदाय के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे