FeaturedJamshedpurJharkhand
हल्ले यारा हाले यारा खुशखबरी – भाई हरिंदर सिंह जी
जमशेदपुर। गुरुद्वारा साहिब गौरीशंकर रोड जुगसलाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश उत्सव मनाया गया उसके उपलक्ष में भाई हरिंदर सिंह ने कीर्तन के साथ सभी को निहाल किया उसके बाद पटना से आए हुए कथावाचक गगनदीप सिंह जी ने कथा विचारों के साथ संगत को निहाल किया। और गुरजिंदर सिंह पिंटू ने बताया की सरदार गुरदयाल सिंह भाटिया की मीठी याद में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 80 यूनिट हुए और अभी भी बहुत जन ब्लड डोनेट करने आ रहे हैं सरदार गुरदयाल सिंह भाटिया की मीठी याद में। मौके पर उपस्थित अमरजीत सिंह, करनदीप सिंह, गुरजिंदर सिंह, हेड ग्रंथी सोहन सिंह, हरभजन सिंह, राजवीर सिंह, गुरचरण सिंह ,स्त्री साथ संगत सभा की प्रधान इंद्रजीत कौर ,मोहन सिंह ,मनदीप सिंह, निक्कू, रसलपाल सिंह,परमीत सिंह और आदि अन्य लोग उपस्थित।