FeaturedJamshedpur
हल्दीपोखर में गरीब परिवार की बेटी की शादी में जिला परिषद अध्यक्षा ने राशन सामग्री दी
पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती निवासी गरीब परिवार के शेख यूसुफ की बेटी की शादी में पूर्वी सिंहभूम की जिला परिषद अध्यक्षा बुल्लू रानी सरदार के द्वारा राशन सामग्री देकर सहयोग किया गया। मौके पर मुख्यरूप से जिला परिषद अध्यक्षा के निजी सहायक राजा कालिंदी, शेख युसूफ, राकेश सिंह, गुड्डी कुमारी आदि लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर परिवार वालों को राजा कालिंदी ने कहा कि और भी किसी सामग्री की जरूरत हो तो वह सहयोग करवाने के लिए हमेशा तैयार है।