FeaturedJamshedpurJharkhand
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाजपा नेता हरेराम यादव ने 111महिलाएं के बीच किया साड़ी का वितरण

जमशेदपुर;हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह के शुभ अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हरेराम यादव के सौजन्य से 111महिलाएं के बीच साड़ी का वितरण किया गया,इस अवसर भाजयुमो महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान,भाजयुमो गोलमुरी मंडल अध्यक्ष नवजोत सिंह सोहल,अमरेंद्र सिंह,जिला सोशल मीडिया प्रभारी राकेश कुमार,मीडिया प्रभारी देवाशीष झा,कामेश्वर साहू,कुलवंत सिंह कांटे,सरस्वती साहू,ममता कपूर,सोनिया साहू, रत्ना साहू,हेमा देवी आदि उपस्तित रहे।