FeaturedJamshedpurJharkhand

हरहरगुटू में बाबा अति उत्तमेश्वर का हुआ रुद्राभिषेक

हरहरगुटू में बाबा अति उत्तमेश्वर का हुआ रुद्राभिषेक पूजन
जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था अति उत्तम शक्ति दरबार द्धारा हरहरगुटू स्थित भोले बाबा के दरबार में बाबा अति उत्तमेश्वर (13 ज्योतिर्लिंग) का रुद्राभिषेक पूजन भक्तो द्वारा लाये गये अलग-अलग पांच नदियों के जल से किया गया। मुख्य पूजारी भक्त राजा सुर्य देव उत्तम परम हंस के द्वारा पूजन-अर्चन कर भक्तों के सभी कष्टों का अंत करते हुए सुख-शांति और समृद्धि प्रदान करने की प्रार्थना भोले नाथ से की गयी। सुबह से देर शाम तक दर्शन-पूजन और शिव भक्तों के हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से भोले बाबा का दरबार गुंजायमान रहा।
शिवभक्तों ने बेलपत्र, दूब, शमीपत्र, नीलकमल, आक, मदार आदि अर्पित कर जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव के सामने मत्था टेककर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्य पूजारी ने भक्तों को बताया कि रुद्राभिषेक यूं तो कभी भी किया जाए यह बड़ा ही शुभ फलदायी माना जाता हैं, लेकिन सावन में इसका महत्व कई गुणा अधिक होता है। अति उत्तम शक्ति परिवार के द्वारा आयोजित हुए इस धार्मिक कार्यक्रम में काफी दूर-दराज से आये भक्तों ने कोविड से बचाव की गाइड लाइन का पालन करते हुए भोले बाबा का दर्शन-पूजन किया गया। भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया।

Related Articles

Back to top button