FeaturedJamshedpur

हरहरगुटूः अतिउत्तम शक्ति दरबार में कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

जमशेदपुर। रविवार को हरहरगुटू स्थित अतिउत्तम शक्ति दरबार में हवन के साथ 13 दिवसीय नवरा़त्र संपन्न हुआ। मानव कल्याण, समाज में शांति, देश की सुख समृद्धि और वातावरण की शुद्धि समेत कोरोना से बचाव के लिए संस्था के संस्थापक भक्त राजा सुर्य देव उत्तम परम हंस की देखरेख में 13 दिनों तक हुई पूजा के दौरान शामिल होने वाले भक्तों को घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिया गया। साथ ही सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। रविवार को हवन अनुष्ठान के बाद भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर पुण्यात्मा की शांति के लिए माता रानी से प्रार्थना की गयी। इस दौरान कोरोना योद्धाओं को भी उपहार से सम्मानित किया गया। मालूम हो कि आमवास्या के अवसर पर 01 फरवरी मंगलवार को कलश स्थापना के साथ अतिउत्तम शक्ति परिवार द्धारा माता के दरबार में जगत पुत्री राजे राजेश्वरी राज कुमारी माँ अतिउत्तमेश्वरी का 13 दिवसीय नवरात्र का शुभारंभ किया गया था। इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में प्रमुख रूप से कुल्लू, दिव्यांशी, कौशल्या माता रानी, निर्मला देवी, संयुक्त देवी नोमो, संन्या, सुर्यन्शी, सुवर्ना सुर्यदेव, राधा दादी, रूस्तम कुमार, आरती पुजा, प्रिया, ईश्वरी, पंकज, शशि, किशन, उर्मिला देवी, मनोज, गौतम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button