FeaturedJamshedpur
		
	
	
हरमन डांग का 17 जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया

गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी बलवीर सिंह और इंद्र प्रीत कौर के सुपुत्र हरमन डांग का 17वा जन्मदिन माउंट व्यृ होटल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मौके पर उनके परिवार रिश्तेदार और दोस्त उपस्थित हुए और एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन का आनंद उठाया। इस अवसर पर उनके माता-पिता दादा-दादी नाना प्रितपाल सिंह बिजी और नानी ने आशीर्वाद दिया और आगे तरक्की करें इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
				
