हरजिंदर और अविनाश सम्मानित किए गए
जमशेदपुर। धन्य धन्य बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब सीताराम डेरा कमेटी के नए प्रधान सरदार हरजिंदर सिंह एवं नए महासचिव अविनाश सिंह विक्की को श्री गुरु नानक सभा गुरुद्वारा साहिब बारीडीह कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।
बारीडीह की संगत एवं कमेटी की ओर से दोनों को शॉल ओढ़ाकर तथा गुलदस्ता भेंट किया गया।
इस मौके पर प्रधान कुलविंदर सिंह एवं महासचिव सुखविंदर सिंह ने कहा कि धन्य धन्य बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा केवल लौहनगरी नहीं बल्कि पूरे झारखंड पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा के सभी धर्म के लोगों का आस्था का केंद्र बन चुका है। संतनी माता जी को याद करते हुए कहा कि उनकी कही गई बातें सच साबित हो रही है। प्रधान हरजिंदर सिंह ने कहा कि नई कमेटी से संगत और कौम को बहुत उम्मीद है, सामाजिक, धार्मिक सद्भावना को मजबूती देने हेतु कदम उठाए जाएंगे।
इस मौके पर चेयरमैन करतार सिंह, मार्गदर्शक बलविंदर सिंह डेप्युटी प्रेसिडेंट कुलदीप सिंह ज्ञानी संयुक्त महासचिव जसवंत सिंह, विक्रम सिंह भुल्लर, सरबजीत सिंह, गुरमीत सिंह लाडी, सोनू सिंह, जसवंत सिंह, गोल्डी सिंह एवम अन्य उपस्थित थे।