FeaturedJamshedpurJharkhand

हमारे समाज का एक वर्ग विद्यार्थी का है जहां जात-पात व धर्म की बात नहीं होती : लक्ष्मी सिन्हा


बिहार पटना: सुरक्षा समाज पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सिंन्हा ने शुक्रवार को पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा, बख्तियारपुर,व मसौढ़ी में जनसंपर्क के दौरान अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा के इस उत्सव में हर किसी के पास अपने मुद्दे हैं। कोई जात के नाम पर वोट देता है तो कोई विकास का मुंह देखकर मतदान की बात करता है। किसी के लिए बुनियादी ज़रूरतें नाली, गली, पानी की समस्या वाले मुद्दे हैं तो कोई राशन और वृद्धा पेंशन को अपना मुद्दा मानता है। इन सबसे अलग हमारे समाज का एक वर्ग विद्यार्थियों का है, जहां जात-पात व धर्म की बात ही नहीं होनी चाहिए। उनके मुद्दों की पोटली जब खुलती है तो उनमें समय पर परीक्षा, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, समय पर नियुक्ति, कॉलेजों में छात्रावास, बेरोजगारी जैसे मुद्दे सामने आते हैं। युवाओं के मुद्दे को ठंडा बस्ते में डाल दिया गया है। श्रीमती सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा समाज पार्टी की अगर सरकार बनती है तो युवाओं को आईने में तस्वीर धुंधली नजर नहीं आएगी युवाओं को हम भविष्य में आईने में रोजगार, समय पर परीक्षा, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जीवित तस्वीर दिखाएंगे। आगे श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने प्रधानमंत्री जी के बार-बार विपक्ष पर परिवार बाद पर दिए भाषण पर तंज कसते हुए कहा कि प्रथम चरण की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों की पारिवारिक पृष्ठभूमि क्या है, यह सब को पता है। क्या, मोदी जी को यह नहीं पता है कि चिराग पासवान कौन है, क्या यह परिवार बाद से घिरे नहीं है। भाई-भतीजा के साथ अब यह दामाद की पार्टी हो गई है।

Related Articles

Back to top button