हमसफ़र की तलाश कार्यक्रम की तैयारियां को लेकर मारवाड़ी समाज की बैठक
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आगामी 28 अगस्त शनिवार को साकची अग्रसेन भवन में आयोजित होने वाले संजोग… हमसफर की तलाश कार्यक्रम से संबंधित तैयारियांे को लेकर समाज के गणमान्य बंधुओं की एक बैठक सुरभि शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने चैरिटी बिगिंस एट होम के तर्ज पर अशवासन एवं आश्वस्त किया कि अपने एवं अपने सगे संबंधियों के परिवार में जो भी विवाह योग्य युवक-युवती हैं उनको इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। ज्यादा से ज्यादा लोग तक इस कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराकर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही घाटशिला, मुसाबनी, जादूगोड़ा, चाकुलिया, सरायकेला, चाईबासा, चक्रधरपुर, रांची, धनबाद, बोकरो, चास समेत बिहार, बंगाल, ओड़िसा आदि क्षेत्रों में समाज बंधुओं के साथ बैठक कर इससे संबंधित चर्चा करने हेतु जाने की रूपरेखा तैयार की गयी। कार्यक्रम संयोजिका पारुल चेतानी एवं विनीता नरेड़ी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसमें शामिल होने के लिए गुरूवार 15 अगस्त तक फॉर्म भरकर जमा करना हैं। संस्था ने एक शानदार पहल की हैं, जो सभी लोगों के सहयोग से पूरा होगा। उन्होने बताया कि संजोग… हमसफ़र की तलाश कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए 7764964444, 7004811151, 7979735689, 9470501601 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शाखा सचिव कविता अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार सोशाल मीडिया के माध्यम से पूरे देश में किया जा रहा हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस बैठक में प्रमुख रूप से संतोष अग्रवाल, अशोक भालोटिया, अरुण बकरेवाल, उमेश शाह, विमल रंगरसिया, विजय आनंद मुनका, अशोक मोदी, ओमप्रकाश रिंगसिया, बजरंग अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, संजय देबूका, अरुण गुप्ता, कैलाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।