FeaturedJamshedpurJharkhand

हमने बहुत नफ़रत झेली है, तब जाकर आजादी पाई है। आज हमें नफ़रत को मिटाकर आजादी को बचाना है:बब्लू झा

15.08.21 रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी बब्लू झा के द्वारा बारीडीह में राष्ट्रीय पर्व ७५ वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडातोलन का कार्यकर्म आयोजन किया गया ।
इस पावन पर्व के अयोजन में मुख्य अतिथि श्री पी. एन.झा ,झारखंड प्रदेश डेलीगेट ने झंडातोलन कर मां भारती की आज़ादी में गोरों से लड़ते हुए वीर शाहिद हुए स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया एवम महात्मा गांधी के अहिंसा परमो धर्म एवम सिद्धान्तों से नन्हें मुन्ने बच्चो को अवगत करवाया।
वहीं दूसरी ओर बब्लू झा अपने पुत्र टुकू जी एवम बच्चों के संग भारत माता के जोरदार नारो के साथ बच्चो के बीच मिठाई, कॉपी, पेंसिल, रबर, गम का वितरण किया जिससे बच्चो में जबरदस्त हर्षोल्लास का माहौल था।
बब्लू झा ने संबोधन में कहा की हमने बहुत नफ़रत झेली है, तब जाकर आजादी पाई है। आज हमें नफ़रत को मिटाकर आजादी को बचाना है।
इस कार्यकर्म में बिरेंद्र झा,अशिषि उपाध्याय,बाला, ओमप्रकाश , जीवन ,अंकित ,अभिषेक उपाध्याय,अमित कुमार ,सुनील झा, बिरेंद्र कुमार, विनायक , आदित्य कश्यप ,कृष सिंह , पवन ,बिमल ,मुन्ना ,सुमित कुमार एवम अन्य साथी उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button