हत्या मे शामिल आभियुक्त को किया गिरफ्तार
नेहा तिवारी
प्रयागराज। लालापुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत हुइ सनसनी खेज हत्या मे शामिल आरोपीयो को आज थानाध्यक्ष ने मयआलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया । बता दे कि डीआईजी ,एस एस पी, सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व्दारा थाना क्षेत्र मे हत्या लूट आदि का वारदात को कारित करने वाले अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने हेतु दिए गयें आदेश व निर्देश के कडी़ पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ करछना अवधेश कुमार शुक्ला के कुशल निर्देशन मे थानाध्यक्ष मनीष कुमार त्रिपाठी ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा 117/ 21 की जाच पड़ताल के बाद प्रकाश मे आए तीनो आरोपियों को आलाकत्ल लोहे के सरिया के साथ पुलिस ने हिरासत मे लिया । जानकारी के अनुसार घटना मे जुडे मुकदमे दर्ज के बाद से ही थानाध्यक्ष अपने मुखबीर तंत्र को विकशित करते हुए आरोपियों की तलास मे जुटे आज मुखबीर की सूचना पर आरोप विवेक पाल पुत्र अर्जुन व अखिलेश पुत्र मोलयी तथा रामबाबू पाल पुत्र ननका पाल निवासी बेलामुंडी लालापुर को आलाकत्ल के गिरफ्तार कर तीनो के विरुद्द आगे की कार्यवाही की जा रही है।