स्वीकृति के बाद भी नहीं बनी जर्जर सड़क
जमशेदपुर। गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत छोटा गम्हरिया पंचायत के शिवनगर के लोग वर्षों से एक पक्की सड़क को तरस रहे हैं। उक्त बस्ती में जाने के लिए एकमात्र कच्ची सड़क है जिसमे कई जगह छोटे-बड़े गड्ढे हैं। मिट्टीयुक्त सड़क होने के कारण वारिस होते ही पूरा सड़क कीचड़मय हो जाता है और उन गड्ढों में पानी भर जाता है। इस कारण उक्त सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है। करीब तीन वर्ष पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा पंचायत प्रतिनिधि समेत गम्हरिया के बीडीओ को भी ज्ञापन सौंपकर उक्त सड़क के निर्माण की मांग की गई थी। उसके बाद तत्कालीन बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा द्वारा सड़क निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई थी। किन्तु, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आजतक उक्त सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। राजद जिला प्रवक्ता मुकेश झा ने इसमें कोताही बरतने वाले पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि की संदिग्ध भूमिका की जांच कर जनहित में अविलंब उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग जिला प्रशासन से किया है।