FeaturedJharkhandSaraikela-kharshawa

सरायकेला में भी लागू हुआ आदर्श आचार संहिता, उपायुक्त और एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

तीन लोकसभा सीटों के लिए चौथे और छठे चरण में डाले जाएंगे वोट 8, 69, 919 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग, बोले उपयुक्त- एसपी जिला प्रशासन का करें सहयोग

सरायकेला। देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. कुल 7 चरणों में करीब 97 करोड़ मतदाता 543 सांसदों का चुनाव करेंगे. इसके साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इधर शनिवार को सरायकेला- खरसावां उपायुक्त सह निर्वाचन अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस कर आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में खूंटी, रांची और सिंहभूम संसदीय क्षेत्र पड़ते हैं। चौथे और छठे चरण मे यहां चुनाव होने हैं। 13 मई  को सिंहभूम और खूंटी संसदीय सीट के लिए मतदान होंगे। इसकी अधिसूचना 18 अप्रैल से प्रभावी होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल होगी, 26 अप्रैल को स्क्रूटनी और 29 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। जिले में सरायकेला विधानसभा सीट सिंभूम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं जबकि खरसावां विधानसभा खूंटी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, जबकि रांची संसदीय सीट के अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र आते हैं. यहां 25 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 19 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी, जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 6 मई होगी। वहीं 7 मई को स्क्रुटनी और 9 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी। जिले में कुल 8,69,919 मतदाता हैं। इसमे 4,35,965 पुरुष मतदाता, जबकि 4,33,941 महिला मतदाता हैं। अन्य मतदाताओं की संख्या 13 हैं। इसमें ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2, 84, 167 मतदाता हैं। इसमें 1, 43, 563 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 1, 40, 602 महिला मतदाता और अन्य मतदाताओं की संख्या 2 हैं। सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,63,539 है. इनमें 1,81,874 पुरुष मतदाता, जबकि 1,81,656 महिला मतदाता है. वहीं अन्य मतदाता की संख्या 9 है। इसी तरह खरसावां विधानसभा में कुल 2,22,213 मतदाता है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,10,528 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,11, 683 है। वहीं अन्य मतदाता की संख्या दो है। रांची संसदीय क्षेत्र के लिए निर्वाचन पदाधिकारी उपयुक्त रांची राहुल सिंह होंगे। जबकि सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी होगी। इसी तरह सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त चाईबासा कुलदीप चौधरी होंगे। सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति सहायक निर्वाचन पदाधिकारी होंगे। वही खूंटी उपयुक्त लोकेश मिश्रा मुख्य निर्वाचन अधिकारी होंगे। इनके साथ सरायकेला अपर उपायुक्त संजय कुमार दास सहायक निर्वाची पदाधिकारी होंगे. उपयुक्त रविशंकर शुक्ल ने बताया कि जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए कुल 1053 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इचागढ़ के लिए 340 मतदान केंद्र, जबकि सरायकेला के लिए 431 और खरसावां के लिए 282 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन करना और करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है उन्होंने जिले के लोगों से आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने की अपील की साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव आचार संहिता के गाइडलाइन का पालन करते हुए चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की है उन्होंने बताया कि एक प्रत्याशी को 95 लाख खर्च करने की अनुमति होगी। वहीं एसपी मनीष टोप्पो बताया कि जिला पुलिस स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयार है। जितने भी फोर्स की जरूरत होगी हमारे पास तैयार है. उन्होंने जिले के लोगों से पुलिस- प्रशासन को सहयोग की अपील की है।

Related Articles

Back to top button