स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो समेत शहर के विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण
जमशेदपुर; पश्चिमी विधानसभा के विधायक बन्ना गुप्ता ने शहर के अपने विधानसभा क्षेत्र के मानगो समेत शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. अधिकारियों को छठ घाटों को दुरुस्त करने, साफ सफाई कार्य, लाइटिंग, समतलीकरण, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था संबंधित कार्य, चेंजिंग रूम बनाने संबंधी कार्य, घाट तक आवागमन के लिए सुगम रास्ता बनाने, रास्तों की मरम्मत, पीने के पानी की व्यवस्था, डेंजर जोन को चिह्नित कर बचाव के लिए आवश्यक तैयारी, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, घाटों पर पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंस, मास्क आदि के अनुपालन के लिए संबंधित कार्यों की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. छठ घाटों के आस-पास झाड़ियों की कटाई का कार्य आरंभ हो गया है. छठ घाट जाने वाले मार्ग और घाट के आसपास लाइट मरम्मत का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने साऑफ तौर पर कहा कि वे लोग छठ महापर्व के दिन नदी घाट से लेकर तालाबों की सफाई करायेंगे और किस तरह छठ पर्व मनाया जा सकता है, इसके लिए व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कराया जायेगा. उन्होंने इस दौरान जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय भी उपस्थित थे. इन दोनों अधिकारियों को मंत्री ने जिम्मेदारी दी कि हर हालमें बेहतर तरीके से छठ पर्व संपन्न हो, इसके लिए प्रयास की जाये.